देहरादून के सहसपुर स्थित रिसोर्ट में उस वख्त अफरा तफरी मच गई जब उत्तराखंड एसटीएफ और सहसपुर थाना पुलिस ने एक साथ छापेमारी की कार्यवाही की..जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि संजीवनी रिसोर्ट में कैसिनो कॉइन और ताश के पत्तो के खेल में जुआ चल रहा है मौके से संचालक पारस गुलाटी सहित 24 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है पार्टी में मौजूद अलग अलग राज्यों से पहुंची15 युवतियों का पुलिस ने चालान किया है जबकि कपिल अरोड़ा नाम का आरोपी फरार होने में कामयाब रहा वही छापेमारी की कार्यवाही के दौरान 1 लाख 22 हजार रुपए ,60 ताश की गड्डियां और 2300 कैसिनो कॉइन बरामद हुए है आपको बता की ये पार्टी पारस गुलाटी और कपिल अरोड़ा द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे यूपी,दिल्ली,पंजाब, हरियाण सहित देहरादून और हरिद्वार से आए लोग भी शामिल हुए थे…
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी