
देहरादून
शराब कारोबारी रामनाथ जायसवाल पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज।।
RTI में हुआ खुलासा अपने ही सेल्समैन अनिल कुमार के नाम पर उठाए थे 2 शराब की दुकानें।।
डालनवाला और कारगी चौक पर चल रही अनिल कुमार के नाम से शराब की दुकानें।।
शराब की दुकानें लेने के लिए बैंक गारंटी सहित लगाए गए अन्य फर्जी दस्तावेज।।परिजन
आबकारी विभाग के बकाया 1 करोड़ 66 लाख जमा करने के नोटिस पर हुआ खुलासा।।
मृतक अनिल कुमार के परिजनों द्वारा आरटीआई में जुटाई जानकारी से हुआ खुलासा।।
परिजनों के मुताबिक 30 मार्च 2021 को अनिल कुमार की हो गई थी मौत।।
न्यायालय के आदेशों पर शहर कोतवाली में रामनाथ जायसवाल के खिलाफ 420,468,468 और 471 की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।।
SP सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर फर्जी दस्तावेजों की जांच करवाई जा रही है।।
More Stories
राजपूतों की बिरादरी (मियाँ) पर रखा गया था मियावाला का नाम,स्थानीय लोगों ने नाम बदलने पर जताई आपत्ति
देर रात शक्ति नहर में गिरी कार एक महिला की मौत 4 सुरक्षित,SDRF ने चलाया रेस्कयू ऑपरेशन
गौ हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन जमकर हुई नारेबाजी