देहरादून
शराब कारोबारी रामनाथ जायसवाल पर शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज।।
RTI में हुआ खुलासा अपने ही सेल्समैन अनिल कुमार के नाम पर उठाए थे 2 शराब की दुकानें।।
डालनवाला और कारगी चौक पर चल रही अनिल कुमार के नाम से शराब की दुकानें।।
शराब की दुकानें लेने के लिए बैंक गारंटी सहित लगाए गए अन्य फर्जी दस्तावेज।।परिजन
आबकारी विभाग के बकाया 1 करोड़ 66 लाख जमा करने के नोटिस पर हुआ खुलासा।।
मृतक अनिल कुमार के परिजनों द्वारा आरटीआई में जुटाई जानकारी से हुआ खुलासा।।
परिजनों के मुताबिक 30 मार्च 2021 को अनिल कुमार की हो गई थी मौत।।
न्यायालय के आदेशों पर शहर कोतवाली में रामनाथ जायसवाल के खिलाफ 420,468,468 और 471 की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।।
SP सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक मुकदमा दर्ज कर फर्जी दस्तावेजों की जांच करवाई जा रही है।।
More Stories
पेरोल पर बाहर आने के बाद 2 साल से फरार हत्यारोपी को दून SOG ने दिल्ली से किया अरेस्ट
सांख्य योग फाउंडेशन न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान के तहत 37 हजार युवाओं को दिला चुके शपथ
वाइट कालर क्रिमिनल्स के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही