12 घंटे के भीतर अपहरण हुए युवक को UDN पुलिस ने किया बरामद 4 अपहरणकर्ता अरेस्ट।।
कंपनी का मालिक समझ मैनेजर का कर लिया था अपहरण।।
निजी कंपनी के मैनेजर को छोड़ने की एवज में मांगी थी 50 लाख की फिरौती।।
अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं को पता चला कि मालिक नही मैनेजर है सतवंत सिंह तो घटाई फिरौती।।
SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी के नेतृत्व में रात भर चले ऑपरेशन को मिली सफलता।।
चार अपहरणकर्ता परजीत सिंह,जसपाल सिंह,सुखदीप और सुरजीत को किया अरेस्ट।।
पुलिस के मुताबिक परजीत ने बनाया था लूट का प्लान लेकिन मौके पर पहुंच कर लिया अपहरण।।
परजीत को विदेश जाने के चक्कर में हुआ था 15 लाख का नुक्सान।।
नुक्सान की भरपाई के लिए बनाया था IELTS में पूरे प्लान के साथ करवाया था अपना रजिस्ट्रेशन।।
पहले 15 हजार दे करवाया था रजिस्ट्रेशन फिर 1 लाख रुपये दे लूट करने का था प्लान।।
पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से 94 हजार रुपए नकद,एक कार और नकली पिस्टल भी की बरामद।।
अपहरण हुए युवक को सकुशल बचाने और अपहरणकर्ताओं को अरेस्ट करने वाली टीम को SSP ने दिया दस हजार का ईनाम।।
सतवंत के परिजनों ने जताया उधमसिंहनगर पुलिस का आभार।।
More Stories
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़
अब यहाँ पुलिस की मुठभेड़ में बदमाश के पैर में लगी गोली शातिर अपराधी अरेस्ट
ऊधमसिंहनगर और ANTF की नशे के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही में 2 नशा तस्कर अरेस्ट 82 लाख की स्मैक बरामद