पौड़ी गढ़वाल
पौड़ी के पैठानी बड़ेथ गांव में गुलदार का आतंक।।
बीती शाम गुलदार ने 5 वर्षीय आर्यन रावत को बनाया निवाला।।
सुबह उजाला होने पर जंगल में पड़ा मिला बच्चे का शव।।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,दहसत में सभी ग्रामीण।।
अब दिन के उजाले में भी घर से बाहर निकलने से डर रहे ग्रामीण।।
पिछले कई दिनों से इलाके में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहसत में।।
वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नही लिया गया कोई एक्शन।।
वन विभाग की लापरवाही के चलते फिर बुझा घर का चिराग।।
जानकारी के मुताबिक शाम को माँ के पीछे गौशाला की तरफ जा रहा था बच्चा।।
घात लगाए बैठे आदमखोर गुलदार ने बच्चे पर हमला कर उठा ले गया जंगल।।
देर रात तक ग्रामीण बच्चे की करते रहे तलाश।।
ग्रामीणों के मुताबिक गाँव मे बिजली न होने के चलते पहले भी जंगली जानवर कर चुके है हमला।।
सूचना मिलते ही मंत्री धन सिंह रावत ने लिया संज्ञान।।
डीएम पौड़ी और वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दिए पिंजरे लगाने के निर्देश।।
More Stories
अल्मोड़ा हादसे की फ़ोटो के साथ गाना एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अरेस्ट
पौड़ी पुलिस ने को-ओपरेटिव कंपनी में निवेश के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का किया खुलासा
भृष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी का एक्शन जारी, विजिलेंस ने फिर रिश्वत लेते अधिकारी को किया अरेस्ट