December 27, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

माँ के सामने ही 5 साल के बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला,दहसत में ग्रामीण,वन विभाग पर लगाए आरोप

पौड़ी गढ़वाल

पौड़ी के पैठानी बड़ेथ गांव में गुलदार का आतंक।।

बीती शाम गुलदार ने 5 वर्षीय आर्यन रावत को बनाया निवाला।।

सुबह उजाला होने पर जंगल में पड़ा मिला बच्चे का शव।।

परिजनों का रो रो कर बुरा हाल,दहसत में सभी ग्रामीण।।

अब दिन के उजाले में भी घर से बाहर निकलने से डर रहे ग्रामीण।।

पिछले कई दिनों से इलाके में गुलदार की दस्तक से ग्रामीण दहसत में।।

वन विभाग को सूचना देने के बाद भी नही लिया गया कोई एक्शन।।

वन विभाग की लापरवाही के चलते फिर बुझा घर का चिराग।।

जानकारी के मुताबिक शाम को माँ के पीछे गौशाला की तरफ जा रहा था बच्चा।।

घात लगाए बैठे आदमखोर गुलदार ने बच्चे पर हमला कर उठा ले गया जंगल।।

देर रात तक ग्रामीण बच्चे की करते रहे तलाश।।

ग्रामीणों के मुताबिक गाँव मे बिजली न होने के चलते पहले भी जंगली जानवर कर चुके है हमला।।

सूचना मिलते ही मंत्री धन सिंह रावत ने लिया संज्ञान।।

डीएम पौड़ी और वन विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को दिए पिंजरे लगाने के निर्देश।।