December 3, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सचिवालय रक्षक भर्ती मामला:-आयोग से ही चोरी हुआ था प्रश्न पत्र,24 घंटे में हो सकती है अन्य कई अरेस्टिंग

देहरादून

सचिवालय रक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर चोरी करने वाला अरेस्ट।।

आयोग कार्यालय से प्रदीप पाल द्वारा पेन ड्राइव में चोरी कर लाया गया था प्रशन पत्र।।

आयोग में लगे CCTV कैमरों से भी प्रश्न पत्र चोरी की हुई पुष्टि।।

प्रदीप पाल आरएमएस टेक्नोसॉल्युशं लिमिटेड कंपनी का में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर था तैनात।।

कंपनी मालिक राजेश चौहान को भी STF ने किया अरेस्ट।।

STF ने कई ऐसे अभ्यर्थियों के बयान दर्ज किए है जिन्हें परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र मिल गया था।।

24 घंटे के अंदर हो सकती है मामलें से जुड़े कई आरोपियों की अरेस्टिंग।।