January 28, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला 22 वर्षीय युवती का शव

हाईटेनशेंन बिजली के पोल के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव।।

आते जाते लोगों ने युवती का शव पड़ा देख पुलिस को दी सूचना।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस।।

पोल से बंधा मिला चुन्नी का दुपट्टा।।

पुलिस के मुताबिक यमुना कॉलोनी की रहने वाली है मृतक युवती।।

शव के पास पड़ा मिला पर्स और मोबाइल फोन।।

पुलिस ने परिजनों को दी सूचना,शव का पंचनामा भर मोर्चरी में रखवाया गया शव।।

आज करवाया जाएगा मृतक युवती का पोस्टमार्टम।।

हत्या या आत्महत्या से पीएम रिपोर्ट खोलेगी राज।।

कैंट कोतवाली क्षेत्र के पथरिया पीर की है घटना।।