December 4, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

प्रेमिका और उसकी माँ की गला रेत हत्या कर आरोपी प्रेमी जा पहुंचा पुलिस स्टेशन

प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी माँ को उतारा मौत के घाट।।

चाकू से गला रेत कर की दोनों माँ बेटी की हत्या।।

हत्या के बाद हत्या आरोपी खुद जा पहुंचा पुलिस स्टेशन।।

पुलिस के सामने बयान कर डाली हत्याकांड की पूरी कहानी।।

आरोपी प्रेमी सलमान के मुताबिक पूर्व में मृतक शीबा से तय हुआ था निकाह।।

लेकिन कुछ समय बाद ही परिवारवालों ने शादी से कर दिया इंकार।।

तो वही दूसरी जगह हुआ शीबा का रिश्ता टूटने के पीछे सलमान को ठहराया था जिम्मेदार।।

कुछ समय बाद फिर दोनों में होने लगी थी बातचीत।।

हत्यारोपी सऊदी में पलम्बरिंग का करता था काम और प्रेमिका उसकी माँ भेजता था पैसा।।

बावजूद उसके प्रेमिका प्रेमी को नही दे रही थी तरजीह,शक के चलते कर डाला डबल मर्डर।।

लेकिन सलमान को शीबा के अन्य लड़कों के साथ संबंध होने का था शक।।

जिसके चलते बीते रोज प्रेमी सलमान ने प्रेमिका शीबा और उसकी माँ शबाना की चाकू से हमला कर दी हत्या।।

पुलिस ने हत्यारोपी प्रेमी सलमान को किया अरेस्ट,चाकू और स्कूटी बरामद।।

उधमसिंहनगर के काशीपुर थाना क्षेत्र का था मामला।।

SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया हत्याकांड का खुलासा।।