देहरादून
नशे के खिलाफ हर वर्ग की एकजुटता जरूरी।।
सीएम धामी के मिशन को मिल रही तेज रफ्तार।।
अगर इसी रफ्तार से आम आदमी जागरूक और तस्करो पर हुई कार्यवाही तो 2025 तक नशा मुक्त होगा उत्तराखंड।।
PPS रिटायर्ड वेल फेयर एसोसिएशन ने आयोजित की पुलिस लाइन में कार्यशाला।।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे वन मंत्री सुबोध उनियाल।।
विशिष्ठ अतिथि DIG के एस नगन्याल, मेयर सुनील उनियाल गामा,SSP दलीप सिंह कुँवर सहित कई लोग रहे मौजूद।।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के निदेशक,मनोचिक्तशक सहित कई प्रवक्ता रहे मौजूद।।
छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों और समाज पर पड़ने वाले असर के बारे में दी जानकारी।।
आखिर क्यों नशे की चपेट में आते है युवा वर्ग परिवारों को देना होगा विशेष ध्यान।।
नशे की लत ही अपराध और आपराधिक घटनाओं के पीछे मुख्य वजह भी है।।
अभी तक दून पुलिस 8 हजार युवाओं और व्यक्तियों को चिन्हित कर चुकी है जो नशे के आदि है।।
नशे की गर्द से निकाल मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पुलिस हर वर्ग सामाजिक लोगों की मदद ले रही है।।
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले
सीएम धामी ने किया दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस वे का स्थलीय निरीक्षण