सरकारी नौकरी के नाम पर 44 लाख ठगने वाले दो फर्जी अफसर अरेस्ट - baatmuddeki
June 10, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

सरकारी नौकरी के नाम पर 44 लाख ठगने वाले दो फर्जी अफसर अरेस्ट

रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी अरेस्ट।।

एक नही कई बेरोजगार युवाओं को रेलवे में नौकरी लगाने का दिया था झांसा।।

FCI और रेलवे का अधिकारी बन बेरोजगार युवाओं को दिया था झांसा।।

पकड़े गए दोनों शातिर आरोपी संदीप और रविन्द्र धामपुर बिजनौर के है रहने वाले।।

संदीप सिडकुल की फैक्ट्री और रविन्द्र कॉस्मेटिक की दुकान में करता था काम।।

दो अलग अलग युवाओं को सरकारी नौकरी का झांसा दे लगाई 44 लाख की चपत।।

ऋषिकेश पुलिस ने दोनों शातिर आरोपियों को किया अरेस्ट।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।

About Post Author