दून पुलिस ने किया लिफ्ट देने के नाम पर लूट पाट करने वाले गिरोह का खुलासा।।
हरिद्वार बस स्टैंड के पास से देहरादून ले जाने की बात कह बैठाया था गाड़ी में।
कार में पहले से सवार थे दो लोग जिसने अपना नाम बताया था इंदरजीत और मनीष रावत।।
आरोपी इंदरजीत बाजवा दिल्ली रोहिणी और मनीष रावत थलीसैण पौड़ी गढ़वाल का है निवासी।।
लालतप्पड़ से आगे निकलते ही सुनसान सड़क पर ले गए कार सवार।।
मौका देख पिस्टल नुमा हथियार से लोकेंद्र कुमार के सर पर किया हमला।।
हमला कर पीड़ित के पास मौजूद ATM कार्ड, मोबाइल फोन और नकदी लूट हो गए थे फरार।।
एक ही दिन में दो लोगों के साथ हुई एक ही तरह की घटनाएं।।
दिल्ली नंबर की आई10 कार में सवार थे शातिर ठग।।
डोईवाला पुलिस ने घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों से एयर गन,2 मोबाइल,750 नकद और 2 एटीएम कार्ड बरामद।।
शातिर गिरोह को पकड़ने में रानीपोखरी थाना पुलिस और कोतवाली डोईवाला की टीम ने दबोचे शातिर।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब