November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

6 पुलिस स्टेशन और 20 नई चौकियों के साथ कैबिनेट बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मोहर

1..राजश्व पुलिस से रेगुलर पुलिस तैनात करने के मामले में पहले चरण में 6 पुलिस स्टेशन और 20 पुलिस चौकी बनेंगी

2..शिक्षा विभाग में 60 दिन से अधिक अनुपस्थित रहने वाले बच्चों के नियम में संशोधन किया गया है। अब बच्‍चा 30 दिन में ही आउट ऑफ स्कूल माना जायेगा ।

3… आवास विभाग में लैंड यूज फीस बढ़ाई गई

4..जहां पर्यटन ज्यादा बढ़ा है वह क्षेत्र रेगुलर पुलिस में आएगा

5..महिला आरक्षण पर अध्यादेश के लिए CM को अधिकृत किया गया

6… पेट्रोल पंप में भी कॉमर्शियल रेट लागू होंगे

7… उत्तराखंड न्यायिक सेवा नियमावली में संशोधन हुआ

8… मंत्रिमंडल ने CM को महंगाई भत्ता ओर बोनस के लिए अधिकृत किया

9.. केदारनाथ में मास्टर प्लान के अंतर्गत आने वाले प्रभवितों को मिलेगा लाभ

10… उत्तराखंड मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट सदन के पटल पर रखी जायेगी

11..अब सेवा योजना को भी आउटसोर्स एजेंसी बनाया

12..अब व्यापारियों का दुर्घटना बीमा 5 से बढ़ाकर 10 लाख किया

13..अब अटल आवास योजना में सवा लाख रुपये का अनुदान दिया जाएगा

14..दुर्घटना में मरने पर 2 लाख मुआवजा बागवानी मिशन में

15..अब दी जायेगी 75 फीसदी सब्सिडी, पहले यह 50 फीसदी थी

16..समाज कल्याण के तहत SC, ST के लाभार्थी को मिलेगा फायदा