April 13, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

केदार मौत मामलें में नया मोड़,तत्कालीन थानेदार और चौकी प्रभारी के खिलाफ होगा मुकदमा

पौड़ी
केदार मौत मामलें में पौड़ी न्यायालय ने पिता के प्रार्थना पत्र पर लिया संज्ञान।।

लक्ष्मणझूला थाना के तत्कालीन प्रभारी और चौकी प्रभारी तपोवन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश।।

एसएसपी पौड़ी को न्यायालय की तरफ से भेजे गए आदेश।।

एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे के मुताबिक मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेशों का करवाया जा रहा पालन।।

लक्ष्मण झूला थाने में ही तत्कालीन थाना प्रभारी संतोष कुँवरऔर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा पर दर्ज होगा मुकदमा।।

संदिग्घ परिस्थितियों में हुई केदार की मौत मामलें में पीड़ित पिता ने न्यायालय में लगाया था प्रार्थना पत्र।।

पुलिस के मुताबिक नदी में कूदकर केदार ने कर ली थी आत्महत्या।।