November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

5 दिवसीय 11वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता का आज हुआ समापन

पुलिस लाइन में आयोजित हुई 11 वीं अखिल भारतीय पुलिस तीरंदाजी का आज हुआ समापन।।

समापन के मौके पर विजेताओं को पुरष्कृत करने पहुंचे राज्यपाल श्री गुरमीत सिंह।।

5 दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का उत्तराखंड पुलिस ने की सफल और भव्य मेजबानी… DGP अशोक कुमार….

तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आई0टी0बी0पी0 व द्वितीय स्थान राजस्थान पुलिस की टीम को प्राप्त हुआ l महिला वर्ग में प्रथम स्थान बी0एस0एफ को द्वितीय स्थान आसाम राइफल व तृतीय स्थान सी0आर0पी0एफ को प्राप्त हुआ l
पुरुष वर्ग में अर्जुन पुरस्कार विजेता राजस्थान पुलिस के रजत चौहान एवं आई0टी0बी0पी के तुषार सिल्के संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज रहे l महिला वर्ग में बी0एस0एफ0 की टूटू मोनी बोरो ने प्रथम स्थान पाकर सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज का पुरस्कार प्राप्त किया l उत्तराखंड की टीम की रैंकिंग भी पिछली चैंपियनशिप के मुकाबले बेहतर रही l उत्तराखंड पुलिस की तीरंदाजी टीम पिछले वर्ष के 12वीं स्थान के मुकाबले वर्तमान तीरंदाजी प्रतियोगिता में छठे स्थान पर रही l 11वीं ऑल इंडिया पुलिस तीरंदाजी प्रतियोगिता के दौरान उत्तराखंड पुलिस के खिलाड़ियों ने भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया l उत्तराखंड पुलिस की तीरंदाजी टीम द्वारा कुल 05 पदक अपने नाम किए गए l जिनमें 01 गोल्ड , 02 सिल्वर और 02 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे l

विजेता खिलाड़ियों के नाम

तीरंदाजी की रिकवर व्यक्तिगत स्पर्धा (पुरुष)
1)सी0आर0पी0एफ के गजेंद्र (गोल्ड)
2)राजस्थान पुलिस के राहुल(सिल्वर)
3)सी0आर0पी0एफ के बसंत (ब्रॉन्ज)

तीरंदाजी की रिकवर व्यक्तिगत स्पर्धा (महिला)
1)आसाम राइफल की पल्लवी (गोल्ड )
2)सी0आर0पी0एफ से इशिता (सिल्वर)
3)आई0टी0बी0पी की वी श्रद्धा (ब्रॉन्ज )

इंडियन एलिमिनेशन राउंड (पुरुष)
1)एस0एस0बी के मानारंजन (गोल्ड) 2)उत्तर प्रदेश पुलिस के जयदीप(सिल्वर )
3)असम राइफल के zhokhoto जोखोटो (ब्रॉन्ज)

इंडियन एलिमिनेशन राउंड(महिला)
1)बी0एस0एफ की टूटू मोनी बोरो ( गोल्ड)
2)असम राइफल के लाईश्रम सफिया (सिल्वर)
3)मणिपुर पुलिस की एम0 अरुणा (ब्रॉन्ज)

कंपाउंड राउंड (मिक्स टीम)
1) राजस्थान के राज्य रजत चौहान एवं प्रियंका मीना(गोल्ड)
2) आई0टी0बी0पी के जितेन एवं मनोरमा देवी( सिल्वर)
3) असम राइफल के मनीष दुबे एवं स्नेहल विष्णु एम (ब्रोंज)

रिकवर राउंड(मिक्स टीम)
1) बी0एस0एफ के पवन एवं नोमूला (गोल्ड )
2)आई0टी0बी0पी के तुषार एवं कशिश( सिल्वर )
3)सी0आर0पी0एफ की बसंत कुमार एवं इशिता (ब्रॉन्ज )

इंडियन राउंड (मिक्स टीम)
1) उत्तर प्रदेश पुलिस जयदीप कुशवाहा एवं प्रीति (गोल्ड )
2) असम राइफल के पी0 हीरोबा एवं लॉन्गीनेट (सिल्वर)
3) बी0एस0एफ के अभिषेक एवं टूटू मोनी बोरो (ब्रॉन्ज)