एनफील्ड टी० कम्पनी विकासनगर में अनुमति से अधिक वृक्षों के कटान किये जाने तथा साल वृक्षों का अवैध पातन किये जाने तथा ग्राम सलियावाला तहसील विकासनगर जिला देहरादून के प्लॉट संख्या 262छ एवं 309क में अवैध निर्माण एवं अवैध पातन के सम्बन्ध में मिली शिकायतों पर जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने उन सभी क्षेत्रों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिलाधिकारी विकासगनगर को जांच करने के निर्देश दिए गए थे,
जांच के दौरान दोनों ही प्रकरणों में कार्मिकों की मिलीभगत होने पर डीएम ने सम्बन्धित कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है…इसके साथ ही एनफील्ड टी० कम्पनी विकासनगर प्रकरण की जांच में कार्मिकों की संलिप्ता पर जिलाधिकारी ने तत्कालीन नायब तहसीलदार (से,नि) के विरूद्व प्राथमिकी दर्ज करने राजस्व उप निरीक्षक जय सैनी को निलम्बित करने के आदेश दिए गए है…साथ ही पूरे मामलें की जांच उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को सौंप 15 दिनों में जाँच रिपोर्ट मांगी गई है …
जिलाधिकारी सोनिका के कड़े तेवर और निष्पक्ष कार्यवाही को देख दूनवासियों ने भी प्रशंसा करते हुए तमाम विभागों में इसी तरह के अधिकारी होने की उम्मीद जताई है
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब