क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश।।
आज गोहाटी में चल रहे बिग बैश लीग में भारत श्रीलंका के बीच मैच पर लगा था सट्टा।।
सट्टा लगवाने वाले 8 आरोपियों को दून SOG और राजपुर पुलिस ने किया अरेस्ट।।
दून के मालसी इलाके में किराए का मकान ले खेल पर चल रहा था सट्टा।।
दिल्ली से ऑपरेट हो रहा था सट्टे का पूरा नेटवर्क।।
आरोपियों के मुताबिक दिल्ली निवासी रोहित करता है पूरे नेटवर्क को ऑपरेट।।
पुलिस की नजरों से बचने के लिए टेलीग्राम पर भेजते है युवाओं को पॉप लिंक।।
क्लिक करने पर संबंधित को भेजा जाता है लॉगिन यूजर पासवर्ड।।
फिर हर बॉल, विकेट पर शुरू होता है मोटी रकम लगा सटटे का खेल।।
रोजाना 15 लाख से ज्यादा की होता है लेनदेन कमाई।।
अब तक कि जांच में एक महीने में 5 करोड़ का हुआ सट्टे का लेनदेन।।
पुलिस ने 17 बैंक खातों को करवाया फ्रिज।।
मौके से 5 लैपटॉप,2 एलईडी टीवी,21 मोबाइल फोन,3 पासबुक,5 चेकबुक और 14 ATM कार्ड बरामद।।
वही अब पुलिस को नेटवर्क ऑपरेटर रोहित की तलाश जल्द होगी अरेस्टिंग।।
पूरे ऑपरेशन में SP सिटी सरिता डोभाल,SP क्राइम सर्वेश पंवार और सीओ जूही मनराल की रही मोनेटरिंग।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस टीम को 25 हजार का ईनाम।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब