फर्जी वेबसाइट से ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर लाखों करोड़ों की धोखाधड़ी मामला।।
उत्तराखंड साइबर थाना पुलिस ने नेपाल मूल के यम बहादुर को किया अरेस्ट।।
नई दिल्ली रोहिणी से उत्तराखंड पुलिस गिरफ्तार कर लाई दून।।
देश भर के अलग अलग शहरों में फैला है फर्जी वेबसाइट का मकड़जाल।।
अब तक कि जांच के मुताबिक फर्जी वेबसाइट हांगकांग और सिंगापुर की होना सामने आया है।।
1200 करोड़ का स्कैम करने वाले गिरोह के अब तक 5 सदस्यों की हो चुकी अरेस्टिंग।।
4 आरोपियों को दिया जा चुका 41 सीआरपीसी का नोटिस।।
3 के खिलाफ NBW जारी करवा लुक आउट सर्कुलर करवाया गया जारी।।
फिल्मों की स्क्रीनिंग के नाम पर करोड़ो रूपये क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से दूसरे देशों को भेजते थे।।
ये गिरोह फर्जी वेबसाइट के जरिये धोखाधड़ी कर आई रकम को हवाले के जरिये दूसरे देशों में भेजने का करते थे काम।।
वही SSP एसटीएफ की आम जनता से अपील।।
किसी भी वेबसाइट से टिकट बुक करने या कोई खरीदारी से पहले उसे तस्दीक जरूर करलें।।
कई एडवांस सिस्टम के साथ शातिर साइबर ठग आम जनता को लुभावने वायदे कर बना रहे शिकार।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़