देहरादून के विंडलास बिल्डर के कई ठिकानों पर आज सुबह से ही सीबीआई की अलग अलग टीमों ने छापेमारी की कार्यवाही शुरू कर दी थी.. सीबीआई की टीम ने विंडलास के मालिक से भी पूछताछ की… सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को छापेमारी के दौरान मामलें से जुड़े कई अहम दस्तावेज बरामद हुए है जिनको जांच टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है आपको बता दें कि सुधीर बिड़ला के खिलाफ थाना राजपुर में जमीन धोखाधड़ी के मामलें में तीन मुकदमे दर्ज थे जिनकी जांच के लिए सरकार की सिफारिश के बाद सीबीआई ने जांच शुरू कर दी थी और जिसको लेकर आज सीबीआई की टीम ने विंडलास के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही की है…हालांकि अभी तक CBI की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नही की गई है…
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब