November 22, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

क्या अब धामी सरकार जज क्वार्टर घोटाले में इन दोषी अधिकारियों पर भी कसेगी शिकंजा

जज क्वार्टर घोटाले के मामलें में फिर बोतल से बाहर निकला जिन्न।।

मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी ने किया था बलबीर रोड स्थित जज क्वार्टर घोटाले का खुलासा।।

फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द कर बसाई गई थी अवैध कॉलोनी।।

2003 में तत्कालीन जिलाधिकारी राधा रतूड़ी ने भी की थी पूरे मामलें की निष्पक्ष जांच।।

जांच के बाद भागीरथी एन्क्लेव को कुर्क और अटैच करने के भी दिए थे आदेश।।

2003 में ही IPS कंचन भट्टाचार्य ने भी की थी पूरे प्रकरण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ जाँच।।

जांच में पुलिस से लेकर IAS और प्राधिकरण के अलावा तमाम अधिकारियों की लापरवाही आई थी सामने।।

विजिलेंस द्वारा की गई जांच में उन तमाम अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच के लिए शासन को भेजी गई थी रिपोर्ट।।

हाई प्रोफाइल मामला होने के चलते तत्कालीन अधिकारियों ने मामलें को कर दिया था रफादफा।।

विजिलेंस के द्वारा की गई जांच रिपोर्ट पर शासन द्वारा नही लिया गया था कोई एक्शन।।

RTI में हुआ जिम्मेदार अधिकारियों के द्वारा की गई लापरवाही का खुलासा।।

विजिलेंस द्वारा लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की सौंपी गई थी रिपोर्ट।।

बावजूद हाई प्रोफाइल मामलें में शासन द्वारा नही लिया गया कोई एक्शन रीटा सूरी ने धामी सरकार पर जताया विश्वास।।

तब नही लेकिन अब निश्चित तौर पर भृष्ट अधिकारियों के खिलाफ धामी सरकार कसेगी शिकंजा।।

अधिवक्ता की मौत के बाद बहन रीटा सूरी लड़ रही है न्याय की लड़ाई।।

कौन है वो तमाम विभागीय कार्यवाही की जद में अधिकारी आप भी देख लीजिए पूरी लिस्ट।।।