दून पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही।।
चेकिंग के दौरान कार सवार दंपति से भारी मात्रा में स्मैक बरामद।।
बरामद 510 ग्राम स्मैक की अनुमानित कीमत 51 लाख रुपए।।
स्मैक की सप्लाई के दौरान पुलिस की नजर से बचने के लिए पत्नी को रखता था साथ।।
ताकि महिला देख पुलिस न करे शक और आसानी से की जा सके स्मैक की सप्लाई।।
पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार बरेली से खरीद कर लाता था स्मैक।।
सहसपुर इलाके के कुंजा ग्रांट में अलग अलग पैडलरो को देने आया था सप्लाई।।
सहसपुर पुलिस ने दंपति असरफ और साबदा को स्मैक के साथ किया अरेस्ट।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में थानाप्रभारी की टीम में कॉन्स्टेबल मनदीप और नरेश की रही अहम भूमिका।।
पकड़ा गया नशा तस्कर 2017 में भी नशा तस्करी में जा चुका है जेल।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।
नशा तस्कर दंपति को पकड़ने वाली सहसपुर पुलिस टीम को 10 हजार का ईनाम।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब