नशा मुक्त समाज बनाने के लिए यहाँ खुद मैदान में उतरे कप्तान।।
कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों की दी जानकारी।।
SSP दलीप सिंह कुँवर की अपील,कहा शिक्षा को ही अपना नशा बनाए छात्र।।
शिक्षा के दम पर ही छात्र छात्राओं का उज्जवल होगा भविष्य,देश का भी होगा विकास।।
तो साथ ही कॉलेज प्रशासन से भी की अपील नशे की लत में फसे छात्रों के परिजनों को तत्काल दी जाए सूचना।।
इसके साथ कॉलेज के आसपास होटल,ढाबे और होस्टल संचालकों को भी दी हिदायत।।
अगर नशा सामग्री उपलब्ध करवाने में पाई गई भूमिका तो होगी सख्त कानूनी कार्यवाही।।
SSP की होस्टल संचालकों को भी हिदायत,रात 11 बजे के बाद अनावश्यक छात्रों को न निकलने दिया जाए बाहर।।
कॉलेज के आसपास होस्टल, ढाबों के बाहर CCTV लगवाने की भी अपील।।
ताकि हुडदंगी छात्रों की हर हरकत पर रखी जा सके नजर।।
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
बल्लूपुर-पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग बन रहा किसानों के लिए मुसीबत का सबब