November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

काँग्रेस ने भाजपा सरकार की नीतियों को बताया बेरोजगार गरीब विरोधी, छठे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी

भाजपा सरकार की नीतियां गरीब विरोधी, बेरोजगार विरोधी, दलित विरोधी, महिला विरोधी, युवा विरोधी हैं 9 फरवरी को गांधी पार्क की घटना इसका जीता-जागता प्रमाण है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लगातार छठे दिन बरोजगारों पर हुए बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में प्रदेश काँग्रेस कार्यालय प्रांगण में धरना देने के साथ ही सचिवालय का घेराव करते हुए गिरफतरी दी …
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा एवं नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के संयुक्त नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय प्रांगण में लगातार छठे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा वही करन माहरा ने कहा कि भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे नौजवानों पर राज्य सरकार ने जिस प्रकार बल प्रयोग किया वह लोकतंत्र में न्यायोचित नहीं ठहराया जा सकता है तथा काँग्रेस इसकी कडे शब्दों में निन्दा करती है तथा राज्य के बेरोजगार नौजवानों को आश्वस्त करती है कि कांग्रेस पार्टी उनकी इस लड़ाई में उनके साथ खडी है।

वही नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य नेे कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने पिछले साड़े आठ वर्षों में देश को जिस बदहाली तक पहुंचा दिया है उससे आज देश में बेरोजगारी चरम स्तर पर है,

देश के सारे सार्वजनिक उपक्रमों को मोदी सरकार बेचने में लगी है। महंगाई ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है और इन सब मुद्दों से जनता का ध्यान बंटाने के लिए पूरे देश को नफरत की आग में झोंकने का काम किया जा रहा है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार के कुशासन के लिए किये जाने वाले विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ऊर्जा व स्पूर्ति प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश की बेरोजगारी ने तमाम कीर्तिमानों को तोड दिया है। महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड कर रख दी है, उसका जीवन दूभर कर दिया है। कांग्रेस पार्टी गरीब, बेरोजगार, नौजवान, महिला अधिकारों के लिए लामबंद होकर जनहित के लिए संघर्ष करती रहेगी।

वही पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश की सत्ता पर काबिज होने के लिए युवा नौजवान, बेरोजगार एवं गरीबों का सहारा लिया था। भारतीय जनता पार्टी प्रतिवर्ष 2 करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने का सपना दिखा कर देश और प्रदेश की सत्ता पर काबिज तो हो गई परन्तु आज जिस प्रकार राज्य में बेरोजगारों की फौज खडी हो रही है तथा सरकारी नियुक्तियों के लिए हो रही परीक्षाओं में घोटालों को अंजाम दिया जा रहा है उससे प्रदेश का नौजवान, बेरोजगार अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है…

निवर्तमान मीडिया चेयरमैन राजीव महर्षि ने कहा कि भाजपा सरकार ने जिस दमनकारी नीति का परिचय देते हुए दिनांक 8 एवं 9 फरवरी को शांतिपूर्ण आन्दोलन को शक्ति के बल पर कुचलने का काम किया है उसे कांग्रेस पार्टी कतई बर्दास्त नहीं करेगी तथा नौजवान बरोजगारों के हक की लडाई सड़कों पर उतर कर लडती रहेगी….
धरना कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक ममता राकेश, विक्रम सिंह नेगी, विरेन्द्र जाती, पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, महामंत्री संगठन विजय सारस्वत, पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, राजकुमार, रामयश सिंह, मनोज रावत, मनीष खण्डूरी, जयेन्द्र रमोला, सुमित्र भुल्लर, आर्येन्द्र शर्मा,गरिमा माहरा दसौनी, राजेन्द्र शाह, दर्शन लाल, दिनेश अग्रवाल, राजवीर चौहान, गोपाल राणा, प्रभुलाल बहुगुणा, शंकर चन्द रमोला, कुंवर सजवाण, भगत सिंह डसीला, , पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूरन रावत,विकास नेगी सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे…