हर छोटे बड़े मामलों में नेताओं का हस्तक्षेप गिरा रहा पुलिस का मनोबल।।
आज फिर हरिद्वार के कनखल में देखने को मिला कुछ ऐसा ही नजारा।।
मामूली विवाद ने स्थानीय नेताओं के हस्तक्षेप के बाद पकड़ा तूल।।
मंगलवार को मोटरसाइकल से हुई टक्कर के बाद दोनों पक्ष पहुंचे थे कनखल थानें।।
मामलें को लेकर स्थानीय नेता और कार्यक्रताओं ने भी कनखल थानें पहुंच किया था हंगामा।।
मामला बढ़ता देख थानें में तैनात दारोगा ने दोनों पक्षों के अलावा सभी को परिसर से बाहर जाने की कही बात।।
दारोगा की बात सुन स्थानीय नेता और कार्यक्रता हुए नाराज।।
बुधवार को दलबल के साथ कनखल थानें पहुंच किया हंगामा नारेबाजी।।
स्थानीय नेता संबंधित दारोगा धनीराम के खिलाफ कार्यवाही की कर रहे मांग।।
ऐसे में आखिर पुलिस कैसे कर सकेगी काम,हर छोटे से छोटे मामलें में नेता जी का हस्तक्षेप गिरा रहा पुलिस का मनोबल।।
गैरकानूनी काम करने वालों के लिए सरदर्द बनी हरिद्वार पुलिस।।
इसीलिए काले कारोबार के बादशाह पुलिस पर दबाव बनाने के लिए आजमा रहे अलग अलग हथकंडे..सूत्र
तथाकथित सफेदपोश लोगों का भी माफिया अपराधी ले रहे सहारा..सूत्र
मौका मिलते ही पुलिस पर बना रहे दबाव, लगातार बढ़ती सख्ती से परेशान माफिया दबंग दारोगाओं को नही कर पा रहे हजम..
More Stories
दून पुलिस का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान,जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर उतरे SSP
सुराज सेवा दल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 600 करोड़ के घोटाले का लगाया आरोप CBI जाँच की माँग
ऊधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़