
दून पुलिस ने किया संतराम हत्याकांड का खुलासा।।
पत्नी का प्रेमी ही निकला पति संतराम का हत्यारा।।
शाजिस के तहत अपने साथी आशीष कुमार के साथ मिलकर की थी हत्या।।
घर पर बुला सर पर हथौड़ा मार कर की थी संतराम की हत्या।।
हत्या को हादसा दिखाने के लिए रची गई थी पूरी शाजिस।।
कालसी के सहिया में ले जाकर गहरी खाई में मोटरसाइकल सहित फेंका था शव।।
जिस लोडिंग गाड़ी से लेकर गए थे सहिया वो वाहन भी पुलिस ने किया बरामद।।
आरोपी मुकेश से शाजिस में शामिल आरोपी पत्नी की बस में हुई थी मुलाकात।।
दोनों के बीच संतराम बन रहा था रौड़ा, रास्ते से हटाने के लिए कर डाली हत्या।।
हत्यारानी पत्नी इंद्रा ने संतराम से की थी दूसरी शादी अब तीसरी शादी की थी तैयारी।।
13 फरवरी को संतराम की आरोपी पत्नी इंद्रा ने ही विकासनगर कोतवाली में दर्ज करवाई थी गुमशुदगी।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में विकासनगर पुलिस और SOG ने किया खुलासा।।
SSP ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को दिया 10 हजार का ईनाम।।
एसएसपी दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें की दी जानकारी।।
More Stories
देहरादून में भी गर्मियां आते ही सुलगाने लगे जंगल,ग्रामीणों ने संभाला मोर्चा,
यहाँ धारदार हथियार से व्यक्ति पर हमला,लहूलुहान हालात में छोड़ फरार हुए हमलावर
शिक्षक ने किया शर्मसार,घर में काम करने आई युवती से जबरन दुष्कर्म,तलाश में जुटी पुलिस