October 31, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

रिश्वतखोरी के आरोप में तत्कालीन अमीन को श्रम कारावास की सजा

भृष्टाचार के आरोपी तत्कालीन अमीन को कठोर कारवास की सजा।।

बैंक लोन की भुगतान राशि की रशीद देने की एवज में मांगी थी एक हजार रिश्वत।।

2008 में शिकायतकर्ता अब्दुल मलिक ने विजिलेंस दफ्तर को की थी शिकायत।।

अब्दुल मलिक की शिकयत पर ही विजिलेंस की टीम ने तत्कालीन अमीन को किया था अरेस्ट।।

रिश्वत लेने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया था जहाँ विजिलेंस ने किया था रंगे हाँथो अरेस्ट।।

विशेष न्यायधीश सतर्कता देहरादून द्वारा दो अलग अलग धाराओं में सुनाई सजा साथ ही लगाया जुर्माना।।