भृष्टाचार के आरोपी तत्कालीन अमीन को कठोर कारवास की सजा।।
बैंक लोन की भुगतान राशि की रशीद देने की एवज में मांगी थी एक हजार रिश्वत।।
2008 में शिकायतकर्ता अब्दुल मलिक ने विजिलेंस दफ्तर को की थी शिकायत।।
अब्दुल मलिक की शिकयत पर ही विजिलेंस की टीम ने तत्कालीन अमीन को किया था अरेस्ट।।
रिश्वत लेने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर बुलाया गया था जहाँ विजिलेंस ने किया था रंगे हाँथो अरेस्ट।।
विशेष न्यायधीश सतर्कता देहरादून द्वारा दो अलग अलग धाराओं में सुनाई सजा साथ ही लगाया जुर्माना।।
More Stories
SSP देहरादून की पहल त्योहार के कुछ पल सीनियर सिटिजंस के संग,बुजुर्गों ने दिया आशीर्वाद
केदारनाथ सीट पर भाजपा ने आशा नौटियाल को प्रत्याशी बना बढ़ाया महिलाओं का सम्मान
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए सांख्य योग फाउंडेशन भी निभा रही अहम भूमिका