युवती के साथ गैंगरेप हत्या का आरोपी 6 साल बाद अरेस्ट - baatmuddeki
April 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

युवती के साथ गैंगरेप हत्या का आरोपी 6 साल बाद अरेस्ट

युवती के साथ गैंगरेप हत्या मामलें का आरोपी 6 साल बाद अरेस्ट।।

2017 में गैंगरेप के बाद हत्या के मामलें में आठवां आरोपी बिट्टू अरेस्ट।।

दून पुलिस ने नेपाल बॉर्डर बिहार सीतामणी से किया अरेस्ट।।

पुलिस से बचने के लिए अक्सर आरोपी बिट्टू नेपाल में लेता था शरण।।

पूर्व में STF और स्थानीय पुलिस द्वारा सात आरोपियों की जा चुकी है अरेस्टिंग।।

युवती के साथ गैंगरेप हत्या के मामलें में शामिल रहे नवे फरार आरोपी की भी तलाश जारी।।

युवती की पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने तेजाब से जलाया था चेहरा।।

युवती के परिजनों द्वारा शादी तय करने के चलते युवती निकली थी घर से बाहर।।

उत्तरकाशी निवासी 19 वर्षीय युवती अपने प्रेमी से मिलने आ पहुंची थी मसूरी।।

प्रेमी द्वारा युवती को वापस घर लौटने के लिए कहा था लेकिन बिट्टू द्वारा अपने पास रोक लिया था ।।

फरार आरोपी बिट्टू पर था 25 हजार का ईनाम।।

SP सिटी सरिता डोभाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।

About Post Author