November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम धामी के निर्देशों पर नकल माफियाओं पर कसता शिंकजा,कोचिंग सेंटर संचालक अरेस्ट

नकल माफियाओं पर नकेल कसने का सिलसिला है जारी

मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश कि “कोई भी नकल माफिया बचने न पाए”, पर कार्यवाही जारी

यूकेपीएससी प्रश्न पत्र लीक गैंग के साथ कोचिंग सेन्टर संचालकों के गठजोड़ पर एसआईटी हरिद्वार ने किया एक और खुलासा

IAS कोचिंग एकेडमी के नाम से रुद्रपुर,उधमसिंहनगर में कोचिंग सेन्टर संचालक दीपेंद्र पंवार अरेस्ट

गहरी पड़ताल और पूछताछ के बाद एसआईटी हरिद्वार ने कथित कोचिंग सेन्टर संचालक को लिया हिरासत में

J.E./A.E. प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार ने की 19वीं गिरफ्तारी, कई अन्य संदिग्ध कोचिंग सेन्टर संचालकों की बढ़ सकती है परेशानी

एसआईटी हरिद्वार द्वारा पटवारी व J.E./A.E. परीक्षा प्रकरणों में कुल 36 आरोपी किए जा चुके हैं गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कसे जा रहे हैं पेंच, गैंगेस्ट एक्ट का एक और केस दर्ज

नया नकल विरोधी कानून निःसंदेह मील का पत्थर साबित होगा, हमारा प्रयास है कि कोई भी नकल माफिया बचने न पाए :: एसएसपी अजय सिंह

गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही–
(कुल 25)

पटवारी केस–

1- संजीव चतुर्वेदी पुत्र त्रिपुरारी निवासी मौहल्ला कदम चौराह बलिया उ.प्र.

2- रितू पुत्र संजीव चतुर्वेदी निवासी उपरोक्त

3- मनीष कुमार पुत्र राजवीर सिंह निवासी गोविन्दनगर रुड़की हरिद्वार

4- प्रमोद कुमार पुत्र एम. चौहान निवासी गंगदासपुर लक्सर हरिद्वार

5- राजपाल पुत्र स्व. फूल सिंह निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी अम्बुवाला पथरी हरिद्वार

6- संजीव कुमार पुत्र स्व. मांगेराम निवासी फुलचंदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर उ.प्र. हाल निवासी जर्स कंट्री ज्वालापुर हरिद्वार

7- रामकुमार पुत्र एम. सिंह निवासी ग्राम लक्सर हरिद्वार

गैंगस्टर सप्लिमेंटरी पटवारी प्रकरण-

8- सोनू उर्फ खडकू पुत्र इलमचंद निवासी ग्राम पाडली खुशहालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उ.प्र.

9- दीपक पुत्र सुशील निवासी ग्राम प्रह्लादपुर थाना खानपुर जनपद हरिद्वार

10- सौरभ प्रजापति पुत्र स्व. हरिद्वारी निवासी सीएमआई अस्पताल के पास, पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार

11- अंकुश पुत्र मुकेश निवासी सुकरासा थाना पथरी जनपद हरिद्वार

12- अभयराम पुत्र श्री जयराम निवासी ग्राम पीतपुर थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार

13- धर्मेंद्र पुत्र अमरपाल निवासी लालवाला मजबता उर्फ कुडकावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार

14- अनुराग पांडे उर्फ कुमार अनुराग पुत्र उमेश कुमार निवासी ग्राम सरया पोस्ट डुमरी थाना बासखेड़ी बलिया उत्तर प्रदेश

15- डेविड पुत्र साधुराम निवासी बाकरपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार

16- संजय धारीवाल पुत्र सुरेश धारीवाल निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार

17- संदीप पुतर् स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ.प्र.

18- अमित पुत्र स्व. मांगेराम निवासी कुलचन्दपुर उर्फ नथौडी थाना गागलहेड़ी जिला सहारनपुर उ.प्र.

19- सुधीर उर्फ सतीश कुमार उर्फ सुशील कुमार पुत्र स्व. सुरेन्द्र सिंह निवासी मौहम्मदपुर जट थाना कोतवाली मंगलौर जनपद हरिद्वार हाल पता म.न. 752 प्रथम तल सैक्टर 4 थाना सिटी जिला करनाल हरियाणा

एई/जेई केस

01- संजीव कुमार पुत्र वैद्यनाथ निवासी शिवपुरी सहरसा बिहार हाल अनुभाग अधिकारी लोक सेवा आयोग कनखल हरिद्वार (गैंग लीडर)

02- नितिन चौहान पुत्र वैद्यनाथ निवासी ग्राम अन्नेकी थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

03- सुनील सैनी पुत्र ज्ञान सिंह सैनी निवासी पूर्वावाला थाना लक्सर जनपद हरिद्वार

04- विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जय सिंह ग्राम चुडियाला थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार

05- विशु बेनीवाल पुत्र कृष्णपाल निवासी मंडावली मंगलौर हरिद्वार

06- अवनीश उर्फ अश्वनी पुत्र विजेंद्र निवासी नारसन खुर्द मंगलौर