सीएम धामी के सपने को साकार करने की मुहिम में दून पुलिस,नशा तस्कर अरेस्ट - baatmuddeki
April 2, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम धामी के सपने को साकार करने की मुहिम में दून पुलिस,नशा तस्कर अरेस्ट

सीएम धामी के नशा मुक्त प्रदेश बनाने के सपने को साकार करने की मुहिम में दून पुलिस।।

शातिर नशा तस्करों पर नकेल कसने के लिए पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही।।

चेकिंग के दौरान त्यूणी थाना पुलिस ने पकड़ा नशा तस्कर।।

नशा तस्कर से 3 किलो 560 ग्राम चरस की खेप बरामद।।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद चरस की अनुमानित कीमत तकरीबन 17 लाख।।

आरोपी लच्छुमन मगर नेपाल मूल का है निवासी।।

नेपाल से ही चोरी छिपकर सस्ते दामों में चरस लाकर करता था सप्लाई।।

पकड़े गए नशा तस्कर से पुलिस ने अन्य तस्करों के बारे में भी की पूछताछ।।

नेपाल से आने वाली चरस को कहा कहा किन लोगों की जाती थी सप्लाई।।

नशा तस्कर पर त्यूणी थानें में NDPS की धाराओं में मुकदमा दर्ज।।

SP देहात कमलेश उपाध्यय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।

About Post Author