November 22, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

देर रात त्यूणी पहुँचे SSP ने अपनी निगरानी में करवाया राहत बचाव कार्य

त्यूणी अग्निकांड घटनास्थल पर मौजूद अधिकारी

देर शाम घटना स्थल पर पहुंचे डीएम सोनिका और SSP दलीप सिंह कुँवर ।।

घर में रखे रसोई गैस सिलेंडर लीक होने की वजह से लगी आग ने लिया विकराल रूप।।

घर के अंदर मौजूद 4 बच्चे आए आग की चपेट में हुई मौत दो बच्चों के शव बरामद ने दो शवों की तलाश जारी।।

इस अग्निकांड में जान गवाने वाले बच्चे 2 साल 6 महीने की अधीरा और सीजल, 9 वर्षीय समृद्धि और सोनम की मौत।।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस प्रशासन,फायर सर्विस त्यूणी,हिमाचल और SDRF की टीम ने किया राहत बचाव कार्य।।

एसएसपी,SP देहात कमलेश उपाध्याय सहित तमाम अधिकारियों ने रात भर अपनी निगरानी में चलवाया राहत बचाव कार्य।।

पूरे मामलें की करवाई जा रही मजिस्ट्रियल जांच… डीएम देहरादून