September 16, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पिछले 5 महीनों में नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस की कार्यवाही

ड्रग्स फ्री देवभूमि बनाने के लिए दून पुलिस की अब तक कि कार्यवाही।।

पिछले दो सालों के मुकाबले मई माह तक दून पुलिस की शानदार रिकवरी।।

नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए की गई कारवाई में भारी मात्रा में मादक पदार्थ की बरामदगी।।

चरस में 67% स्मैक में 65% अफीम में 100%,नशीली गोलियां 140%,डोडा पोस्त तीन गुणा ज्यादा की बरामदगी।।

17.888 किलो चरस,2.130 ग्राम स्मैक,53 ग्राम अफीम,126574.5 ग्राम गांजा,52.130 ग्राम डोडा पोस्त सहित भारी मात्रा में नशीली गोलियां इंजेक्शन की रिकवरी।।

पिछले पांच महीनों में की जा चुकी 2 करोड़ 82 लाख से ज्यादा कीमत की रिकवरी।।

पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष मई माह तक 73% ज्यादा कीमत की गई रिकवरी।।

जबकि पिछले दो वर्षों के तुलनात्मक आंकड़े बता रहे कार्यवाही ।।

सीएम धामी के ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए चलाया जा रहा बड़े स्तर पर अभियान।।

सूबे में मादक पदार्थो की बड़े स्तर पर सप्लाई करने वाले तस्करों पर पुलिस की नजर।।

कई तस्करों को पुलिस पहुंचा चुकी सलाखों के पीछे।।

दून एसएसपी दलीप सिंह कुँवर के मुताबिक नशे के खिलाफ कार्यवाही में लाई जाएगी तेजी।।