लॉरेंस बिश्नोई के नाम व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले बदमाश अरेस्ट।।
हार्डवेयर व्यापारी को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम से मिली थी धमकी।।
हरिद्वार SSP ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए गठित की थी विशेष टीम।।
फिरौती मांगने को लेकर थाना रायवाला में भी दर्ज हैं दो मुकदमें।।
दोनों अभियुक्त अक्सर साथ छलकाते थे जाम,एक छठवीं तो दूसरा है दसवीं फेल।।
रंगदारी मांगने वाले वीरेंद्र उर्फ छोटू और गोविंद बाबा को किया अरेस्ट पहुंचाया सलाखों के पीछे।।
धमकाकर बड़ी रकम ऐंठने के लिए हार्डवेयर व्यापारियों को किया था टारगेट।।
हरिद्वार में बदमाशों के लिए नही कोई जगह,गलती से भी हिम्मत की तो जाना पड़ेगा जेल..SSP अजय सिंह
More Stories
नशा तस्कर और हरिद्वार पुलिस के बीच देर रात मुठभेड़ एक बदमाश घायल स्मैक बरामद
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद