October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

एक बार फिर मित्र पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज,मृतक श्रद्धालु का किया अन्तिमसंस्कार

मृतक तीर्थयात्री का दाह संस्कार कर पुलिस ने निभाया मानवता का फर्ज।।

चारधाम यात्रा पर आए परिवार के एक मृतक व्यक्ति का पुलिस ने किया अन्तिमसंस्कार।।

गंगोत्री धाम में दर्शन के बाद नेताला में ठहरे थे यात्री।।

बाथरूम में फिसलने से हुए गंभीर घायल होने के बाद हुई मौत।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने मदद को बढ़ाये हाँथ।।

76 वर्षीय गुजरात निवासी पटेल निरंजन भाई के शव का हिन्दू रीति रिवाज के साथ कि अन्तिमसंस्कार।।

गुजरात से गंगौत्री धाम में ऐसा हादसा हो जाने के बाद शव को वापस ले जाने में असमर्थ था परिवार।।

मृतक के परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार।।

चारधाम यात्रा पर आने वाले तमाम श्रद्धालुओं की यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने में जुटी मित्र पुलिस।।

चारोधाम से आए दिन मित्र पुलिस के द्वारा की जा रही मदद की तस्वीरें आ रही सामने।।