
ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर चला पुलिस का बुल्डोजर।।
200 रेट्रो साइलेंसर और 158 प्रेशर हॉर्न को किया गया नष्ट।।
सरकार के द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार ही साइलेंसर और हॉर्न इस्तेमाल करने की अपील।।
पर्यवारण को बनाए रखने के लिए और आम जनता को सुकून वातावरण देने को पुलिस का अभियान।।
लगातार मोटरसाइकल में मोडिफाई कर पटाखे बजाने वाले साइलेंसर और पप्रेशर हॉर्न के खिलाफ कारवाई।

भविष्य को सुरक्षित करने के लिए SSP उधमसिंहनगर ने आम जन से पेड़ लगाने की अपील।।
वन हैं तो हम हैं इसीलिए पर्यवारण का संतुलन बनाना जरूरी… SSP
SSP मंजुनाथ टीसी के मुताबिक आगे भी जारी रहेगा पुलिस का अभियान।।
मानकों का उल्लंघन करने वालों पर लिया जाएगा कड़ा एक्शन।।
More Stories
SSP मंजुनाथ टीसी ने किया भव्य मॉडर्न हाईटेक बैरिक का उद्घाटन
वन्य जीव अंगों की तस्करी करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही हांथी दांतो के साथ 3 तस्कर अरेस्ट
कही आप भी तो नही खा रहे चर्बी से बना देशी घी, यहाँ पुलिस ने बरामद किया नकली घी