October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एक्शन में UDN पुलिस

ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर चला पुलिस का बुल्डोजर।।

200 रेट्रो साइलेंसर और 158 प्रेशर हॉर्न को किया गया नष्ट।।

सरकार के द्वारा तय किए गए मानकों के अनुसार ही साइलेंसर और हॉर्न इस्तेमाल करने की अपील।।

पर्यवारण को बनाए रखने के लिए और आम जनता को सुकून वातावरण देने को पुलिस का अभियान।।

लगातार मोटरसाइकल में मोडिफाई कर पटाखे बजाने वाले साइलेंसर और पप्रेशर हॉर्न के खिलाफ कारवाई।

भविष्य को सुरक्षित करने के लिए SSP उधमसिंहनगर ने आम जन से पेड़ लगाने की अपील।।

वन हैं तो हम हैं इसीलिए पर्यवारण का संतुलन बनाना जरूरी… SSP

SSP मंजुनाथ टीसी के मुताबिक आगे भी जारी रहेगा पुलिस का अभियान।।

मानकों का उल्लंघन करने वालों पर लिया जाएगा कड़ा एक्शन।।