December 22, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

साइबर ठगी करने वाले गैंग का UDN पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

UDN पुलिस ने किया साइबर ठगी के मामले में बड़ा खुलासा।।

कॉल सेंटर की आड़ में साइबर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़।।

दिल्ली से संचालित फर्जी कॉल सेंटर गैंग का सरगना सलीम खान समेत कुल 04 अभियुक्त गिरफ्तार।।

आरोपी विजय,लोकेश और राहुल को UDN पुलिस ने 5 जून को किया लिया था हिरासत में।।

कॉल सेंटर के मालिक सलीम खान को दिल्ली के पश्चिम पूरी से किया अरेस्ट।।

भारी मात्रा में बेस फोन ,सिम कार्ड, मोबाइल फोन व वाईफाई उपकरणों की बरामदगी।।

दिल्ली में दबिश के दौरान कॉल सेंटर में कुल 170 से भी ज्यादा उपकरण बरामद।।

उत्तराखण्ड के इतिहास में पहली बार डाटा थेप्ट कर लोगों का प्राइवेट डेटा बेचने वाला अभियुक्त निशाने पर

बड़े पैमाने पर फर्जी सिम सप्लाई करने वाला अभियुक्त निशाने पर।।

भारी मात्रा में फर्जी खाते खोलकर ठगी में शामिल अभियुक्तो का भाड़ाफोड़।।

बड़े फर्जीवाड़े के खेल में अन्य आरोपियों की भी जल्द होगी अरेस्टिंग।।

SSP उधमसिंहनगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा।।