
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड का खुलासा।।
हत्या के बाद धारदार हथियारों से दोनों शवों के कई टुकड़े कर बहा दिए थे नदी में।।
नदी से बरामद दोनों शवों के टुकड़ों और कपड़ो से परिजनों ने की थी पहचान।।
हत्याकांड में शामिल धर्मेंद्र और गुरुदेव को केलाखेड़ा पुलिस ने किया अरेस्ट।।
जमीन जायदाद के लिए धर्मेंद्र और गुरुदेव ने जोगिन्द्रों कौर का रचा था हत्याकांड।।
हत्याकांड में शामिल न होने पर गुरमीत को भी उतारा मौत के घटा।।
5 जून की रात में जोगिन्द्रों कौर को घर के पीछे बुला कर दी थी हत्या।।
हत्या के बाद दोनों के शवों के कुल्हाड़ी से किए थे कई टुकड़े।।
ऊधम सिंह नगर पुलिस ने टुकड़े करने में इस्तेमाल कुल्हाड़ी और पाठल किया बरामद।।
SSP ऊधम सिंह नगर मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामलें का किया खुलासा।।
More Stories
UDN पुलिस की मेहनत लाई रंग 70 लाख के मोबाइल बरामद,सैकडों लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी
बेहतर पुलिसिंग के लिए हंस फाउंडेशन की तरफ से UDN पुलिस को प्रदान किए गए 17 वाहन
UDN पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा,काले जादू के चक्कर में 2 बेटियों का हत्यारा पिता अरेस्ट