December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने की आत्महत्या,मरने से पहले दीवार पर ये लिख गई युवती

Advertisements
Ad 3

प्रेम प्रसंग के चलते युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत।।

घर में पंखे से ही लटका मिला युवती का शव।।

परिजनों के मुताबिक रात को माता पिता के साथ छत पर सोई थी माही।।

लेकिन जब सोकर उठे तो कमरे में पंखे से लटका मिला युवती का शव।।

शादाब कुरैशी नाम के युवक के साथ था मृतक युवती माही ठाकुर का प्रेम प्रसंग।।

परिजनों के मुताबिक अक्सर घर आया करता था युवती का प्रेमी शादाब कुरैशी।।

मरने से पहले कमरे की दीवार पर लिखा (भाग गई ना तुम्हारी जिंदगी से तुम खुश रहना दोनों)।।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में खुलवाया दरवाजा।।

कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद करवाया मृतक युवती के शव का अन्तिमसंस्कार।।

मुस्लिम समुदाय के युवक पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने के लग रहे आरोप।।

शहर कोतवाली क्षेत्र के खदरी मोहल्ले की है घटना।।