नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही,दामाद के बाद ससुर भी अरेस्ट।।
कुल्हाल इलाके में चौकी इंचार्ज ने चेकिंग के दौरान शौकत अली नाम के तस्कर को किया अरेस्ट।।
नशा तस्कर शौकत अली से 280 ग्राम चरस बरामद।।
बरेली से देहरादून कुंजाग्रांट में चरस,स्मैक लाकर करते है सप्लाई।।
STF ने भी शौकत के दामाद को 300 ग्राम स्मैक के साथ किया था अरेस्ट।।
STF ने शराफत और शहजाद को किया था अरेस्ट।।
नशा तस्कर शराफत अली शहजाद से बरेली से मंगवाता है चरस स्मैक की खेप।।
विकासनगर पुलिस की लगातार कुंजाग्रांट में कार्यवाही और नशा तस्करों की मोनेटरिंग।।
बीते दस दिनों में कुंजाग्रांट गाँव से ही 3 महिलाओं सहित 6 नशा तस्करों की हो चुकी अरेस्टिंग, कई अन्य पुलिस के राडार पर।।
पुलिस की नजरों से बचने के लिए नशा तस्कर भी आजमा रहे नए नए रास्ते।।
SP देहात कमलेश उपाध्याय के मार्गदर्शन में विकासनगर पुलिस को मिली सफलता।।
SSP के निर्देशों पर एक्टिव पुलिसिंग कर नशा तस्करों पर की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
More Stories
ग्रीन हर्बल कंपनी में दून पुलिस की रेड,कोमर्सियल मात्रा में नार्को ड्रग्स बरामद 3 अरेस्ट
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली