
राजधानी के ग्रामीण इलाकों में भी चलाया गया स्वछता अभियान।।
सहसपुर ब्लॉक के गुजराड़ा करनपुर के प्रधान वीरबहादुर ने अपनी ग्राम पंचायत में की सफाई।।
जगह जगह पड़े कूड़े के ढेरों को उप प्रधान राजेन्द्र सिंह कुँवर,अधिवक्तासंदीप बंसल सहित तमाम ग्रामीण बने साक्षी।।
सभी ने साथ मिलकर फुलसनी, जमुनावाला सहित पूरे ग्राम पंचायत क्षेत्र में सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश।।
ग्राम प्रधान वीरबहादुर ने ग्रामीणों से सफाई व्यवस्था बनाए रखने की अपील।।
सड़क किनारे कूड़ा न डालने के लिए आम जनता को किया प्रेरित।।
स्वच्छता बनाए रखने के लिए बीते समय में प्रधान द्वारा अपनी ग्राम सभा में रखवाए थे कूड़ेदान।।
ताकि ग्रामीण सड़कों और जंगल नदियों में कूड़ा फेक न करें उन्हें दूषित।।
More Stories
सड़क किनारे अगर फिर हुआ अस्थाई अतिक्रमण तो होगी सख्त कार्यवाही… SSP
पुलिस की सतर्कता से तमंचे के साथ नामी कॉलेज का छात्र गिरफ्तार
रिलायंस डकैती मामलें में दून पुलिस और STF की संयुक्त टीम को सफलता 2 लाख का ईनामी यूपी से अरेस्ट