September 19, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सीएम धामी की अपील का दिखा जबरदस्त असर

देश में पीएम और प्रदेश में सीएम धामी की अपील का दिखा असर।।

सीएम धाम के साथ ही प्रदेश भर में जगह जगह योग के प्रति लोग दिखे जागरूक।।

स्वस्थ रहने के लिए योग दिवस पर आयोजित की गई योगशाला।।

सीएम धामी ने भी अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंच किया योग।। 

सभी जिलों में अधिकारी कर्मचारियों ने भी लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा।।

देहरादून, ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार और पौड़ी सहित सभी जिलों में दिखा योग का असर।।

SSP दून दलीप सिंह कुँवर और SSP UDN मंजुनाथ टीसी ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ किया योगा।।

प्रदेश के कई शहर और गांवों की जनता ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस।।