चारधाम यात्रा पर तैनात SDRF यात्रियों के लिए साबित हो रही देवदूत।।
विषम परस्थितियों में भी SDRF के जवानों के हौसले बुलंद।।
हादसों का शिकार हो रहे हो या यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की हर संभव मदद के लिए 24 घंटे SDRF तैनात।।
कल रात केदारनाथ दर्शन को जा रहे श्रद्धालु की अचानक बिगड़ी तबियत।।
बीमार श्रद्धालु की मदद के लिए सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने लिंचोली के पास पहुंची छानी।।
स्ट्रेचर की मदद से SDRF की टीम अस्वस्थ श्रद्धालु को लेकर पहुंची नजदीकी अस्पताल।।
ज्यादा तबियत खराब होने की वजह से डॉक्टरों ने सोनप्रयाग किया रेफर।।
बिना समय गवाए SDRF टीम श्रद्धालु को लेकर सोनप्रयाग हुई रवाना।।
वेस्ट बंगाल के रहने वाला बताया जा रहा अस्वस्थ श्रद्धालु बलीचंद मुखर्जी।।
SDRF को छानी के दुकानदार द्वारा श्रद्धालु के अचानक बीमार होने की दी गई थी सूचना।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया