बरसाती रपटे में फंसी रोडवेज की बस,यात्रियों की जान पर बनी।।
बस में सवार यात्रियों ने खिड़की से निकल छत पर चढ़ बचाई जान।।
कई यात्रियों ने छत से कूद कर बचाई अपनी अपनी जान।।
पुलिस के मुताबिक चण्डीगढ़ से हरिद्वार जा रही थी हिमाचल रोडवेज की बस।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नयागांव चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह।।
रपटे में पानी कम होने के बाद पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित किया रवाना।।
एतिहातन सहसपुर,विकासनगर पुलिस ने सिघनिवाला और हरबर्टपुर में डाइवर्ट किया रुट।।
पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के नयागांव चौकी क्षेत्र का मामला।।
More Stories
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
चमोली SP सर्वेश पंवार की शानदार पहल अब गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे थानेदार
मौसम अलर्ट के चलते कल फिर रहेगी यहाँ स्कूलों की छुट्टी