
नशे के खिलाफ UDN पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
नशा तस्कर जसविंदर सिंह को पुलभट्टा थाना पुलिस ने दबोचा।।
चेकिंग के दौरान मोटरसाइकल पर सप्लाई के लिए जाते वख्त पुलिस ने किया अरेस्ट।।
नशा तस्कर जसविंदर के पास से 110 ग्राम स्मैक की हुई बरामदगी।।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत दस लाख से ज्यादा।।
जानकारी के मुताबिक जसविंदर खुद ही कट और पाउडर लाकर बनाता था स्मैक ।।
पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे जल्द पुलिस अन्य तस्करों पर भी कसेगी शिकंजा।।
नशा तस्कर दबोचने वाली पुलिस टीम को SSP मंजुनाथ ने दिया ईनाम।।
SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी मामलें की जानकारी।।
More Stories
UDN पुलिस की मेहनत लाई रंग 70 लाख के मोबाइल बरामद,सैकडों लोगों के चेहरों पर दिखी खुशी
बेहतर पुलिसिंग के लिए हंस फाउंडेशन की तरफ से UDN पुलिस को प्रदान किए गए 17 वाहन
UDN पुलिस ने किया डबल मर्डर का खुलासा,काले जादू के चक्कर में 2 बेटियों का हत्यारा पिता अरेस्ट