April 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दस लाख से ज्यादा कीमत की स्मैक बरामद,एक नशा तस्कर अरेस्ट

नशे के खिलाफ UDN पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।

नशा तस्कर जसविंदर सिंह को पुलभट्टा थाना पुलिस ने दबोचा।।

चेकिंग के दौरान मोटरसाइकल पर सप्लाई के लिए जाते वख्त पुलिस ने किया अरेस्ट।।

नशा तस्कर जसविंदर के पास से 110 ग्राम स्मैक की हुई बरामदगी।।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद स्मैक की कीमत दस लाख से ज्यादा।।

जानकारी के मुताबिक जसविंदर खुद ही कट और पाउडर लाकर बनाता था स्मैक ।।

पुलिस पूछताछ में हुए कई खुलासे जल्द पुलिस अन्य तस्करों पर भी कसेगी शिकंजा।।

नशा तस्कर दबोचने वाली पुलिस टीम को SSP मंजुनाथ ने दिया ईनाम।।

SSP मंजुनाथ टीसी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी मामलें की जानकारी।।