December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

बंद मकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 चोर अरेस्ट

Advertisements
Ad 3

दून पुलिस ने किया ऋषिकेश में हुई बड़ी चोरी का खुलासा।।

बंद घरों में रैकी कर चोरी की वारदातों को देते थे अंजाम।।

SP देहात कमलेश उपाध्याय की मोनेटरिंग में पुलिस टीम कर रही थी काम।।

पकड़े गए चोरों से चोरी हुए 12 लाख कीमत के आभूषण किए बरामद।।

महिला सुप्रिया 24 जून को घर बंद कर उत्तरकाशी गए थे घूमने।।

25 जून को घर पहुंचे तो टूटे थे घर के ताले।।

महिला की शिकायत पर पुलिस ने शुरू की चोरों की तलाश।।

वारदात को अंजाम देने वाले 2 शातिर चोरों को ऋषिकेश पुलिस ने किया अरेस्ट।।

पुलिस के मुताबिक एक आरोपी को हत्या के मुकदमे में उम्र कैद की सजा जमानत पर आया था आभार।।

चोरी के आरोप में किरनपाल उर्फ रिंकू और विजेंदर अरेस्ट।।

बंद मकान में चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार का रिवॉर्ड।।

SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।