November 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

देहरादून में 15 वे केंद्रीय स्वास्थ्य शिविर सम्मलेन का आयोजन

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण परिषद द्वारा 15 वे सम्मलेन का आयोजन।।।

उत्तराखंड में पहली बार हो रहा है दो दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर।।

स्वास्थ्य चिंतन शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीय उत्तराखंड और आसाम के मुख्यमंत्री के साथ ही 25 राज्यों के 108 प्रतिनिधि मौजूद रहे… जिसमें इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मिडिया से बातचीत करते हुए कई अहम मुद्दों पर हो रहे मंथन की जानकारी दी उन्होने माना कि पहाड़ी राज्यों में स्वास्थ्य सेवा एक बड़ी चुनौती है और इस बात का भी मंथन इस बैठक में किया जाएगा। वहीं अलग अलग राज्यों की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए उन सभी बातों पर विचार विमर्श किया जा रहा है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उत्तराखण्ड राज्य को 400 करोड की सहायता देने की भी बात कही है…वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस महत्त्वपूर्ण स्वास्थ्य चिन्तन शिविर में हिस्सा लिया । उन्होने कहा कि हमारे लिए ये शिविर बहुत महत्त्वपूर्ण है और हमारी सरकार देवभूमि में सबका स्वागत करने को तैयार है। उन्होने कहा कि इस चिन्तन शिविर से और सभी विशेषज्ञों के सहयोग से जो अमृत निकलेगा वो स्वास्थ्य के लिहाज में बहुत ज्यादा महत्त्वपूर्ण होगा…