
SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा ने आपदा प्रभावित इलाके में खुद संभाला मोर्चा।।
आपदा प्रभावित इलाकों में SDRF की टीमों का रेस्क्यू कार्य जारी।।
हरिद्वार के लक्सर और खानपुर इलाके में बरासती पानी के जलभराव से जनजीवन अस्तव्यस्त।।
घरों में बरसाती पानी घुसने से अफात में फसे लोगों को रेस्क्यू कर रही SDRF…
इसके साथ ही कोटद्वार, देहरादून, ऊधम सिंह नगर सहित चारधाम रुट पर भी SDRF तैनात।।
आपदा प्रभावित इलाकों के साथ ही कांवड़ यात्रा और चारधाम पर जाने वाले यात्रियों की मदद को हरदम तैयार।।
हरिद्वार में SDRF फ्लड रेस्क्यू टीमों द्वारा 250 से ज्यादा लोगों को किया जा चुका रेस्क्यू।।
जुलाई महीने में 36 रेस्क्यू ऑपरेशन में 284 लोगों को किया रेस्क्यू।।
09 लोगों के शवों को किया बरामद,6 लापता लोगों की तलाश1 में सर्चिंग अभियान जारी।।
150 लोगों को स्ट्रेचर की मदद से पहुंचाया अस्पताल,45 कांवड़ियों को डूबने से बचाया।।
प्रदेश ही नही चारधाम यात्रा पर बाहरी राज्यों में भी उत्तराखंड SDRF की चर्चा।।
More Stories
खुद को गृह मंत्री का बेटा बता कर विधायक से पैसों की डिमांड करने के मामलें का SSP ने किया खुलासा
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन