December 11, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

नशे के खिलाफ उत्तराखंड STF की बड़ी कार्यवाही,यूपी के बॉर्डर से ड्रग डीलर अरेस्ट

Advertisements
Ad 3

नशे के खिलाफ उत्तराखंड STF को मिली बड़ी सफलता।।

ANTF और UDN पुलिस की संयुक्त टीम ने धरा ड्रग डीलर।।

यूपी के ड्रग डीलर के कब्जे से भारी मात्रा में अफीम की खेप बरामद।।

नशा तस्कर रूम सिंह से 1 किलो 69 ग्राम अफीम की बरामदगी।।

यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर स्थित बरेली से भारी मात्रा में लाता था मादक पदार्थ।।

ड्रग डीलर के मुताबिक यूपी के बरेली स्थित उसके गांव में की जाती है अफीम की खेती।।

उत्तराखंड यूपी बॉर्डर पर ड्रग डीलरों की डील होने के बारे में मिली थी गोपीनय सूचना।।

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस और ANTF की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए ड्रग डीलर को किया अरेस्ट।।

बरेली से आने वाले मादक पदार्थ की उत्तराखंड के अलग अलग जिलों में होती थी सप्लाई।।

ड्रग डीलर रामू से मिली जानकारी पर अन्य नशा1 तस्करों के खिलाफ शिकंजा कसने की तैयारी।।