December 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस ने फिर स्मैक के साथ दबोचा कुंजाग्रांट का नशा तस्कर

नशे का गढ़ बना विकासनगर का कुंजा गाँव।।

कई परिवारों से पुरषों के साथ महिलाएं भी नशा तस्करी में लिप्त।।

विकासनगर की कुल्हाल चौकी पुलिस ने फिर दबोचा नशा तस्कर।।

कार सवार युवक से 22 ग्राम स्मैक की गई बरामद।।

धोलाटप्पड़ पुल के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान किया अरेस्ट।।

आरोपी सलमान अपने साथी सराफत के जेल जाने के बाद अकेले ही करता है सप्लाई।।

पिछले कुछ दिनों में कुंजाग्रांट गावँ से कई नशा तस्करों को पुलिस भेज चुकी जेल।।

बीते दिनों STF ने भी नशा तस्करी में लिप्त ड्रग डीलर को किया था अरेस्ट।।