दून पुलिस को मिली बड़ी सफलता इनकम टैक्स का फर्जी जॉइंट कमिश्नर अरेस्ट।।
खुद को इनकम टैक्स जॉइंट कमिश्नर बता अधिकारियों को करता था फोन।।
SDM विकासनगर को फोन कर भूमि से सम्बंधित दस्तावेज उपलब्ध करवाने की कही थी बात।।
फर्जी जॉइंट कमिश्नर के फोन पर अधिकारी द्वारा उपलब्ध करवा भी दिए गए थे दस्तावेज।।
उपजिलाधिकारी विकासनगर ने शक होने पर देहरादून इनकम टैक्स कार्यालय से जुटाई गई जानकारी।।
इनकम टैक्स कार्यालय ने कमल सिंह नाम के किसी भी अधिकारी और कर्मचारी न होने की दी गई जानकारी।।
विकासनगर के राजस्व उपनिरीक्षक डिम्पल की तहरीर पर विकासनगर कोतवाली में दर्ज किया था मुकदमा।।
विकासनगर कोतवाली और दून SOG ने गगनदीप और मुंतजिर नाम के दो आरोपियों को किया अरेस्ट।।
आरोपी गंगन्दीप हरियाणा की फिल्मों में भी निभा चुका है विलेन का किरदार।।
फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते निभाते असल जिंदगी में भी बन आरोपी।।
देहरादून के विकासनगर इलाके से पुलिस और SOG ने किया अरेस्ट।।
SSP दलीप सिंह कुँवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया पूरे मामलें का खुलासा।।
More Stories
हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंद्रजीत बिंद्रा ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट
चमोली SP सर्वेश पंवार की शानदार पहल अब गांवों में रात्रि प्रवास करेंगे थानेदार
मौसम अलर्ट के चलते कल फिर रहेगी यहाँ स्कूलों की छुट्टी