
राजधानी देहरादून के रायपुर इलाके में डीएस कॉलोनी स्थित नाले में बहने वाले रोहित गोयल के डूबने से पहले का वीडियो सामने आया हैए जोकि स्थानीय लोगों द्वारा बनाया गया है ये वीडियो उस वख्त का है जब रोहित सड़क पर बह रहे बरासती पानी में मस्ती करता नजर आ रहा है हालांकि युवक की चाल ढाल देख कर ऐसा लग रहा है कि वो नशे में है और बार बार बरसाती पानी में खुद को संभाल भी नही पा रहा था देखते ही देखते रोहित नाले की तरफ चला गया नाले में ओवर फ्लो चल रहे बरसाती पानी और सड़क में फर्क नही कर पाने के चलते नाले में गिर गया
जिसके बाद उसका अभी तक कुछ पता नही चल सका है वही युवक की तलाश में स्थानीय रायपुर थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्पॉट से कई किलोमीटर दूरी तक नाले में सर्चिंग अभियान भी चलाया हालांकि अंधेरा होने की वजह से सर्चिंग रोक दी गई है जो कल सुबह फिर शुरू की जाएगी
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट
प्रेमनगर डकैती कांड पर DGP दीपम सेठ सख्त, तीनों पुलिस कर्मियों को किया निलंबित विभागीय कार्यवाही के भी दिए आदेश