March 22, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

सरकारी गोदाम से रायवाला ठेके के लिए निकली शराब को गलत तरीके से जा रही थी ऋषिकेश

शराब की तस्करी के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।

98 पेटी अवैध शराब की बरामद, परिवहन करने वाला वाहन भी सीज।।

छोटा हांथी चला रहे चालक को पुलिस ने किया अरेस्ट।।

आईटी पार्क के एफएल – 2 गोदाम से रायवाला शॉप पर ले जाना था ।।

लेकिन रायवाला में शराब की कम खपत के चलते ऋषिकेश श्यामपुर में धनपाल के यहाँ जाने की बात आई सामने।।

नेपाली फार्म के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को नही दिखा सका कागजात।।

वैध कागजात न दिखा पाने के चलते छोटा हांथी वाहन सहित 98 पेटी शराब को किया गया सीज।।

वही धनपाल के मकान की चेकिंग में भी बरामद हुई अलग अलग ब्रांड की शराब।।

रायवाला थाना पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब।।