
शराब की तस्करी के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही।।
98 पेटी अवैध शराब की बरामद, परिवहन करने वाला वाहन भी सीज।।
छोटा हांथी चला रहे चालक को पुलिस ने किया अरेस्ट।।
आईटी पार्क के एफएल – 2 गोदाम से रायवाला शॉप पर ले जाना था ।।
लेकिन रायवाला में शराब की कम खपत के चलते ऋषिकेश श्यामपुर में धनपाल के यहाँ जाने की बात आई सामने।।
नेपाली फार्म के पास चेकिंग के दौरान पुलिस को नही दिखा सका कागजात।।
वैध कागजात न दिखा पाने के चलते छोटा हांथी वाहन सहित 98 पेटी शराब को किया गया सीज।।
वही धनपाल के मकान की चेकिंग में भी बरामद हुई अलग अलग ब्रांड की शराब।।
रायवाला थाना पुलिस ने पकड़ी लाखों की अवैध शराब।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान